गाजियाबाद । डॉ (प्रो) नसरीन ओरयाखैल, महानिदेशक-एएमसी (अफगानिस्तान मेडिकल काउंसिल) ने अफगानिस्तान के हेल्थकेयर सेक्टर में क्षमता निर्माण के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशाम्बी का दौरा किया
डॉ (प्रो) नसरीन ओरयाखैल ने कहा कि पिछले एक दशक से, अफगानिस्तान में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा प्रदाताओं ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार एवं चिकित्सा प्रणाली में सुधार की मांग की आवश्यकता को बताया है और और सरकार द्वारा स्वास्थ्य मामलों को प्राथमिकता देने के लिए अफगानिस्तान में कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप, 30 अप्रैल 2017 को अफगानिस्तान मेडिकल काउंसिल (एएमसी) की स्थापना हुई। जब से स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए योग्य हर एक डॉक्टर तक पहुंचने और पंजीकरण करने के लिए, और जो योग्य नहीं हैं, उन्हें रोकना एएमसी की सबसे आगे की गतिविधि है।
उन्होंने कहा कि एक अच्छी तरह से काम करने वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, चिकित्सा सेवा की उपलब्धता एवं प्रभावी और कुशल चिकित्सको को अफगानिस्तान के सभी निवासियों के लिए उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के साथ वो यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दौरा करने आई हैं ।
डॉ ओरयाखैल ने यशोदा सुपर स्पेशल कौशांबी गाजियाबाद के साथ हेल्थ केयर सेक्टर में अफगानिस्तान के डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग मैं कार्यरत लोगों के लिए दक्षता एवं क्षमता निर्माण हेतु विचार विमर्श करने हेतु अस्पताल का दौरा किया ।
इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा एवं निर्देशिका उपासना अरोड़ा से चर्चा कर अफगानिस्तान के डॉक्टर नर्स एवं पैरामेडिकल को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं प्रशिक्षण हेतु भेजने एवं यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों को अफगानिस्तान ले जाकर वहां के अस्पतालों में सजीव प्रशिक्षण देने हेतु विचार विमर्श किया ।
उल्लेखनीय है कि यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के हाल ही में हुए अफगानिस्तान की हेल्थ टूरिज्म डेवलपमेंट सेंटर फॉर इस्लामिक कंट्रीज के साथ करार के बाद अफगानिस्तान के मरीजों की यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज संबंधी रुचि बढ़ी है ।
डॉक्टर ओरिया खेल ने भविष्य में टेलीमेडिसिन, मेडिकल एजुकेशन, हेल्थ केयर प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीकी प्रशिक्षण, एवं हेल्थ टूरिज्म विषयों पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर अफगानिस्तान के लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा कर इसे आगे बढ़ाने पर जोर दिया ।
उन्होंने कहा कि वह वापस अफगानिस्तान जाकर अपनी सरकार से बात करेंगी एवं बहुत ही जल्द इन मुद्दों पर काम शुरू किया जा सकेगा ।
उनके इस दौरे के दौरान अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुनील डागर ने उन्हें अस्पताल का दौरा कराया एवं इस शिष्टाचार दौरे का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्हें एक प्रतीक चिन्ह भी दिया।