गाजियाबाद। जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया के बाद शुक्रवार से जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीडीए की ओर से पहले दिन करीब 10 एकड़ जमीन पर कब्जा लेकर उनकी कटीले तारों से फेंसिंग की गई। जीडीए की ओर से दो माह के अंदर करीब 100 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की योजना है। बाकी जमीन में किसानों के मुआवजा उठाने के साथ ही कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जीडीए ने योजना में 281 एकड़ जमीन का नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया था। जीडीए ने इलाहाबाद बैंक से 800 करोड़ का लोन और अपनी ओर से 400 करोड़ मिलाकर करीब 1200 करोड़ मुआवजा किसानों को देने के लिए जिला प्रशासन को दे दिया है। जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा वितरण की प्रक्रिया निरंतर की जा रही है। ऐसे ही ऐसी जमीन जिन पर किसानों ने मुआवजा उठा लिए है, ऐसी जमीन को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जीडीए के संपत्ति सहित प्रवर्तन अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को मधुबन बापूधाम में करीब 10 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में लेकर उसकी फैंसिंग की। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि जिला प्रशासन से शिविर लगाकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने की मांग की जाएगी। जमीन का मुआवजा उठाने वाले किसानों की जमीन पर जल्द कब्जा लेकर उसकी फेंसिंग की जाएगी। सहारा की 90 एकड़ जमीन व अन्य किसानों की 150 एकड़ जमीन की जल्द फेंसिंग की जाएगी।