गाजियाबाद। चिकित्सीय परीक्षण के लिए एमएमजी जिला अस्पताल, गाजियाबाद ले जाया गया सौतेली बेटी से छेड़खानी का आरोपित शुक्रवार को लिंक रोड थाना पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने मुख्य आरक्षी जीतपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लिंक रोड थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग सौतेली बेटी से छेड़खानी के आरोपित को सूर्य नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद मुख्य आरक्षी जीतपाल उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला एमएमजी अस्पताल, गाजियाबाद ले गए। चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे न्यायालय में पेश करना था। चिकित्सीय परीक्षण के दौरान अस्पताल से वह जीतपाल से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। जीतपाल ने इसकी आलाधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने जीतपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मामले में अन्य की भूमिका की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार को सौंपी गई। फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।