लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात लखनऊ के जिलाधिकारी सहित नौ जिलों के डीएम और आठ जिलों के एसपी बदल दिए। कुल 25 आईएएस, 22 आईपीएस के अलावा तीन पीसीएस तथा 12 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। हमीरपुर के डीएम अभिषेक प्रकाश को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है। लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा को वाराणसी का डीएम बनाया गया है।
इसी तरह वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पद पर तैनात किया गया है। अभी तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के पद पर तैनात नीतीश कुमार को बरेली का नया डीएम बनाया गया है। विंध्याचल मंडल में प्रीति शुक्ला को नया कमिश्नर भी बनाया गया है। यह पद खाली चल रहा था। अभी तक 11 जिलों में विधानसभा उप चुनाव की आचार संहिता लगी हुई थी, इसलिए डीएम के तबादले नहीं किए जा रहे थे। आचार संहिता समाप्त होते ही तबादले किए गए हैं। इनमें कई जिलों के डीएम को हटाकर महत्वहीन जगहों पर भेजा गया है। कुछ डीएम को दोबारा डीएम बनाया गया है। कुछ अफसरों को दोबारा डीएम नहीं बनाया गया है लेकिन तैनाती अच्छी दी गई है।
मिर्जापुर में अनुराग पटेल की जगह सुशील पटेल नए डीएम बनाए गए हैं। अनुराग पटेल एपीसी ब्रांच भेजे गए हैं। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला को ललितपुर का डीएम बनाकर भेजा गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शुभ्रांत कुमार शुक्ला को राज्य संपत्ति अधिकारी का भी चार्ज दे दिया गया है। कई बार विवादों में रहे बलिया के डीएम भवानी सिंह खगारौत को विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विजय विश्वास पंत को वर्तमान पद के साथ केडीए वीसी का भी चार्ज दिया गया है। अभी तक वहां तैनात किंजल सिंह को एपीसी ब्रांच में भेजा गया है। रायबरेली की डीएम नेहा शर्मा को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में भेजा गया है।