राज्य

महाराष्ट्र: शिवसेना को झटका दे सकती है BJP, 15 निर्दलीयों के समर्थन से 120 हुई संख्या

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनावी नतीजों (Election Results) के बाद बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच चल रही खींचतान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी को 120 विधायकों का समर्थन मिल सकता है. जिसमें 15 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के साथ आ सकते हैं. माना जा रहा है कि शिवसेना के सपोर्ट ना करने की स्थिति में अगर एनसीपी वॉक आउट करती है तो सदन की संख्या 234 हो जाएगी. ऐसे में बीजेपी को बहुमत के लिए 118 लोग चाहिए. जिसमें अब बीजेपी को 120 विधायकों का समर्थन मिल सकता है. ऐसे में अगर शिवसेना साथ में आती है तो भी शिवसेना की बारगेनिंग क्षमता कम हो जाएगी.

सरकार बनाने के बारे में चर्चा
वहीं शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने बताया कि राज्यपाल ने हमें उनसे मिलने के लिए 6:15pm का समय दिया है. ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप सरकार बनाने के बारे में कुछ चर्चा करेंगे? इसपर शिवसेना नेता ने बिना वक़्त लिए कहा कि क्यों नहीं.

विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को पार्टी के कई विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटिल, बीवीए के क्षितिज ठाकुर (नालासोपारा), जिनके विधानसभा में 3 विधायक हैं, किसानों और मजदूरों की पार्टी के श्यामसुंदर शिंदे (लोहा), जनसूर्य शक्ति के विनय कोरे, निर्दलीय विधायक रवि राणा (बडनेरा), संजय शिंदे (करमाला), गीता जैन (मीरा भायंदर), महेश बाल्दी (उरण), किशोर जोरगेवार (चंद्रपुर), विनोद अग्रवाल (गोंदिया), राजेंद्र राउत (बरसी), प्रकाश अन्ना अघडे (इचलकरंजी) मौजूद थे.

सभी विधायकों ने दिया सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को अपना समर्थन
सभी विधायकों ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को अपना समर्थन दिया. इस मौके पर पानी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें बेमौसम बारिश और फसलों की क्षति के कारण राज्य सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए उठाए गए कदम भी शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com