गाजियाबाद : वसुंधरा में डेयरी संचालक और मुरादनगर में टोलकर्मी को गोली मारकर लूटपाट करने वाले एक अन्य टोलकर्मी समेत पांच बदमाशों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों पास से पुलिस ने लूट के दो लाख 61 हजार रुपये, दो पिस्टल, एक तमंचा बरामद हुआ है। आरोपितों ने पुलिस को बताया पुलिस का दावा है कि पांचों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद नोएडा, हापुड़ के साथ जयपुर होने वाली वारदात टल गई कि वह नोएडा, हापुड़ और जयपुर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कपिल, संजीव, संदीप, रोहित और सोकेंद्र के रूप में हुई है। सोकेंद्र जिला हापुड़ के गढ़ टोल पर काम करता है। सोकेंद्र ने ही टोलकर्मी को लूटने के लिए रेकी की थी। दिवाली के बाद यह गैंग तीन बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था। नोएडा की एक निजी फैक्ट्री के कैशियर को लूटने के लिए आरोपित रेकी कर रहे थे। कैशियर 6 नवंबर को करीब 15-25 लाख रुपये लेकर निकलने वाला था। इसके बाद बदमाशों ने जयपुर के हीरा कारोबारी को लूटने की साजिश बनाई थी। गैंग की एक सदस्य लगातार कारोबारी की जानकारी जुटा रहा था। आरोपितों को पता चला था कि 10 नवंबर से पहले कारोबारी करीब डेढ़ करोड़ के सामान के साथ निकलने वाला है। पुलिस का दावा है कि पांचों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद नोएडा, हापुड़ व जयपुर में होने वाली वारदात टल गई हैं।
बता दें कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर 16 अक्टूबर को वसुंधरा सेक्टर-14 में डेयरी संचालक अमरनाथ पांडेय से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा 20 अक्टूबर को बदमाशों ने मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ रोड पर एक टोलकर्मी से 90 हजार रुपये लूट लिए थे।