गाजियाबाद। गांव नाहल में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर को परिजनों ने पुलिस पर हमला कर भगा दिया। पुलिस झगड़े की सूचना पर पहुंची थी, जहां आरोपित को देख उसे पुलिस ने दबोच लिया था। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मिली झगड़े की सूचना
पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर बाद नाहल में झगड़े की सूचना मिली थी। यहां जिलाबदर नसीम झगड़ा करता हुआ मिला। पुलिस उसे लेकर थाने लेकर जाने लगी तो नसीम की पत्नी, भाभी व 4-5 अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
हाथापाई कर आरोपित को छुड़ा लिया
हाथापाई करते हुए आरोपितों ने नसीम को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया। वायरलेस से मिली सूचना पर आसपास की फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुका था। हालांकि आरोपितों में से एक महिला को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने कहा सरकारी काम में बाधा डाला गया
एसएचओ नरेश कुमार सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह की ओर से सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, बलवा व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नसीम की भाभी गुलबहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसएचओ के मुताबिक नाहल निवासी नसीम उर्फ बाबा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
कई मामले हैं दर्ज
उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के 13 मुकदमे मसूरी थाने में दर्ज हैं। प्रशासन ने आरोपित को हाल ही में जिलाबदर किया था, लेकिन वह जिले में ही रह रहा था। 13 अक्टूबर को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन जमानत के बाद फिर से वह गाजियाबाद सीमा में निवास करने लगा।