मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) के भाई दीपक निखालजे को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र की फलटन सीट से दीपक निखालजे बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के प्रत्याशी होंगे. हालांकि उन्हें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने टिकट दिया है. हालांकि आरपीआई के प्रत्याशी बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. छोटा राजन (Chhota Rajan) फिलहाल जेल में हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रत्यपर्ण संधि के तहत भारत लाया गया था. फलटन विधानसभा सातारा जिले में आता है.
एनडीए में आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं, जिसमें से कुछ चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं-
- मुंबई मानखुर्द शिवाजी नगर: गौतम सोनवणे
- फलटन : दीपक निकालजे
- पाथरी : मोहन फड
- नायगाव : राजेश पवार
यहां आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के वक्त महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनडीए के छोटे घटक दलों को एक भी सीट नहीं दी थी. तब आश्वासन दिया गया था कि विधानसभा चुनावों में छोटे सहयोगी दलों को न्याय दिया जायेगा. अब शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन की सीट शेयरिंग की चर्चा से पहले वैसे ही हुआ. पहले छोटे प्रादेशिक दलों को 18 सीटे देने की घोषणा बीजेपी ने किए, बाद में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच पिछले महीने से चर्चा शुरू थी.
पितृ पक्ष में दोनों पार्टियों की ओर से कुछ संकेत नहीं मिले थे, लेकिन घटस्थापना के साथ ही बिना सीट शेयरिंग की चर्चा किए शिवसेना पक्षप्रमुख ने मातोश्री निवासस्थान से एबी फॉर्म बांटना शुरू कर दिया. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई. बीजेपी ने अपनी सूची दिल्ली से जारी की. आखिरकार तय हुआ कि बीजेपी 164 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसका ऐलान करने से दोनों पार्टियां बचती रहीं.