गाजियाबाद। एमएमएच डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने भाजपा पार्षद पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज बंद कर दिया था। शिक्षकों के विरोध के बाद मंगलवार को कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद रहा। लेकिन बाद में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अजय शर्मा की मध्यस्थता के बाद शिक्षकों और पार्षद के बीच जारी विवाद खत्म हो गया। ऐसे में अब तीन अक्तूबर को कॉलेज खुलने के साथ शिक्षण कार्य होगा।
बीते सोमवार को भाजपा पार्षद के शिक्षकों से अभद्रता करने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। पार्षद ने भी शिक्षकों पर परिचित छात्र को थप्पड़ जड़ने का आरोप लगाया था। कॉलेज के शिक्षकों ने पार्षद पर कार्रवाई होने तक अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज बंद कर दिया था। इसी मामले को लेकर मंगलवार को कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद रहा। शिक्षकों ने एसपी सिटी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अजय शर्मा ने कॉलेज पहुंचकर विवाद का निपटारा करा दिया।
एमएमएच डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमके जैन ने कहा कि पार्षद के मांफी मांगने के बाद छात्र हित में कॉलेज बंद करने का फैसला वापस ले लिया गया है। बृहस्पतिवार को कॉलेज यथावत खुलेगा। दूसरी ओर पार्षद अभिषेक चौधरी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को छात्र को थप्पड़ मारने की जानकारी नहीं थी। उनकी ओर से भी छात्र को थप्पड़ मारने पर खेद जताया गया है।