Uncategorized

मंडी की असर मोबाइल फोन सेक्टर पर भी, 3.2 फीसदी आई वैश्विक गिरावट

सैन फ्रांसिस्को: वैश्विक मंदी (Recession) का असर मोबाइल फोन (Mobile phone) सेक्टर पर भी पड़ा है. गार्टनर (Gartner) के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल प्रीमियम स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में 3.2 फीसदी की गिरावट आएगी, जो इस श्रेणी की सबसे खराब गिरावट मानी जाएगी. गार्टनर (Gartner) के सीनियर रिसर्च डायरेक्टर रंजीत अटवाल ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा उपभोक्ताओं की ओर से अपने फोन पर लंबे समय तक बने रहने और नई तकनीक के सीमित आकर्षण को देखते हुए होगा.’ अध्ययन का अनुमान है कि 5-जी (5G) फोन की हिस्सेदारी 2020 में 10 फीसदी से बढ़कर 2023 तक 56 फीसदी हो जाएगी.

जानकार मानते हैं कि यूं तो दुनिया के हर सेक्टर में मंदी (Recession) अपना असर दिखा रहा है, लेकिन जहां तक मोबाइल फोन (Mobile phone) सेक्टर की बात है तो यहां नई तकनीक के जरिए इसे दूर किया जा सकता है. खासकर भारत जैसे बड़े बाजार में 5जी जैसे नेटवर्क लांच होते ही मोबाइल फोन (Mobile phone) सेक्टर मंदी (Recession) को पीछे छोड़ देगा. मंदी (Recession) के दौर में लोगों के पास नकदी की कमी हो जाती है. ऐसे में उनकी खरीद क्षमता घट जाती है, जिसके चलते वह अपने जरूरत के हर सामान में थोड़ी कंजूसी करते हैं. इसी वजह से मोबाइल फोन (Mobile phone) सेक्टर में भी इसका असर दिख रहा है.

गार्टनर (Gartner) के सीनियर रिसर्च डायरेक्टर रंजीत अटवाल ने कहा, ‘मोबाइल फोन (Mobile phone) के प्रमुख निर्माता मौजूदा 4-जी फोन की जगह लेने वाले 5-जी (5G) कनेक्टिविटी तकनीक की तलाश करेंगे.’ गार्टनर (Gartner) की ओर से कहा गया कि 2020 में स्मार्टफोन बाजार की वृद्धि दर 2.9 फीसदी होगी.

अटवाल ने कहा, ‘स्मार्टफोन की बिक्री वृद्धि को फिर से सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल निर्माता 5-जी (5G) की सुविधाओं के साथ तेज गति, बेहतर नेटवर्क उपलब्धता और सुरक्षा के साथ आने वाले फोन पर जोर देना शुरू कर रहे हैं.’

अटवाल ने कहा कि 5-जी (5G) स्मार्टफोन के परिणामस्वरूप मोबाइल फोन (Mobile phone) के बाजार में फिर से वापसी की उम्मीद है और इसके 2020 में 2.9 फीसदी विकास दर की संभावना है. गार्टनर (Gartner) के ताजा पूवार्नुमान के अनुसार, दुनियाभर में कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल जैसे उपकरणों में 3.7 फीसदी की गिरावट आएगी.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com