गाज़ियाबाद

गाजियाबाद: यूपी गेट से डासना के बीच एनएच-9 पर बनेंगे 32 बस शेल्टर

गाजियाबाद। यूपी गेट से डासना के बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ-साथ एनएच-9 के चौड़ीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है। यहां लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर काम किए जा रहे हैं। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि एनएच-9 पर चलने वाली बसों की सवारियों के लिए इस पूरे स्ट्रेच पर 32 बस शेल्टर बनाए जाएंगे। यहां पानी का इंतजाम करने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों ने इंदिरापुरम को नोएडा सेक्टर-62 से जोड़ने के लिए अगले महीने से फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का काम शुरू करने का दावा किया। एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर आरपी सिंह का कहना है कि इसका डिजाइन फाइनल है। यह ढाई मीटर चौड़ा, साढ़े 5 मीटर ऊंचा और 82 मीटर लंबा होगा। यहां पर 16 लोगों की क्षमता वाली लिफ्ट लगाई जाएगी। दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह एफओबी सीआईएसएफ रोड से 200 मीटर पहले उतरेगा।

ऑटो-टेंपो की होगी कलर कोडिंग

अधिकारी ने बताया कि एनएच-9 से ऑटो और टेंपो की दूरी बनाने के लिए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के डीएम को पत्र लिखा गया है। इसमें नैशनल हाइवे से करीब 100 मीटर की दूरी पर ऑटो स्टैंड बनाने की बात कही गई है, ताकि नैशनल हाइवे के आसपास जाम की स्थिति पैदा न हो। साथ ही बताया गया कि यहां पर अलग-अलग कलर के ऑटो चलाए जाएंगे। इससे निर्धारित ऑटो एनएच-9 पर चलाए जा सकें। सभी ऑटो का परमिट करने से जाम की नौबत आएगी।

यहां बनेंगे बस शेल्टर

खोड़ा, साईं मंदिर, एनआईबी नोएडा, काला पत्थर, मॉडल टाउन, सीआईएसएफ, हिंडन विहार, राहुल विहार, सिद्धार्थ विहार, प्रताप विहार, बुद्ध विहार, विजय नगर, डूंडाहेड़ा, कार्बन कंटीनेंटल के पहले, एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर, लालकुआं, बम्हैटा, महरौली और एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बस शेल्टर बनाए जाएंगे। इसमें कुछ स्थानों पर दोनों तरफ बस शेल्टर होगा, जबकि महरौली में दोनों तरफ दो-दो बस शेल्टर बनाए जाने का फैसला किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com