देशराज्य

भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नाव पलटने से 11 की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां खटलापुरा घाट के पास नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि नाव में 18 लोग सवार थे। लापता लोगों की तलाश जारी है।

मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया, यह घटना काफी निंदनीय है। जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना की जांच की जाएगी।

NBT

बताया जा रहा है कि सभी लोग गणपति विसर्जन के लिए एक नाव में बैठकर झील के दूसरी ओर जा रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह से वह पलट गई। घटनास्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात है।

NBT

अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव काफी छोटी थी जबकि भगवान गणेश की मूर्ति बड़ी थी। विसर्जन के दौरान मूर्ति पानी में उतारते वक्त नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com