बागपत। पुलिस ने बाघू रोड चीनी मिल के पीछे शुक्रवार रात मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जुबैर को गिरफ्तार किया। उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया।
एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पकड़ा गया आरोपित जुबैर पुत्र नजीर निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ मेरठ है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व चोरी की अपाचे बाइक बरामद हुई। उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जुबैर गत आठ जुलाई को काठा-बंदपुर मार्ग पर बंदपुर गांव के मोड़ के पास पुलिस पर फायरिग कर फरार हो गया था। उसका साथी महताब उर्फ डैनी पुत्र रियासत निवासी किठौर मेरठ पकड़ा गया था। इस मामले में ही जुबैर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
जुबैर पर हैं 17 मुकदमे दर्ज
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2010 में जुबैर के खिलाफ मेरठ के भावनपुर थाने में विद्युत चोरी के चार मुकदमें दर्ज हुए थे। उसके बाद उसने मेरठ, बागपत, हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर चोरी, लूट, डकैती, जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत 17 मुकदमें दर्ज हैं।