गाजियाबाद। दस साल में गलत तरीके से आय से 9 गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मेरठ एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को जीडीए के 1 लिपिक को गिरफ्तार किया। क्लर्क जितेंद्र कौशिक पर 8 मई को एंटी करप्शन की तरफ से सिहानी गेट थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई एंटी करप्शन की ओर से की गई है। आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद थाने में दाखिल किया गया है।
एंटी करप्शन की रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र कौशिक ने 1989 में दैनिक वेतन लिपिक जीडीए जॉइन किया था। शक के आधार पर जितेंद्र के 1 जनवरी 1999 से 31 दिसंबर 2008 के आय और व्यय की जांच की गई। जांच में पाया गया कि वेतन, भत्तों, एरियर समेत अन्य सोर्स से 4 लाख 70 हजार 207 रुपये की आय हुई, लेकिन इस बीच ही उन्होंने अपनी पत्नी के नाम मकान समेत अन्य जगह 36 लाख 33 हजार 555 रुपये खर्च किए। इसी के आधार पर मई 2018 में यह मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने आरोपित को करीब 1 साल के बाद गिरफ्तार कर लिया।