गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक सब इंस्पेक्टर भी जख्मी हो गया. एनकाउंटर इंदिरापुरम थाना इलाके में शक्ति खंड चार से वसुंधरा के रास्ते में हुआ.
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है. पुलिस की टीम बैरिकेडिंग करके गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी उन्हें एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे. एक साथ तीन सवारों को देखते ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक सवारों ने रुकने की बजाय रफ्तार तेज कर दी और पीछा करते एक दरोगा पर गोली चला दी. गनीमत रही की गोली हाथ पर लगी. बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने भी उन पर गोली चलाई. इसमें दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक मौके से फरार हो गया.
सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. दोनों के नाम मुनीश उर्फ मुनेश और जितेंद्र हैं. ये दोनों बदायूं के रहने वाले हैं लेकिन अपराध गाजियाबाद में किया करते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं, तभी इन पर इनाम रखा गया था. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और एक लूटी गई स्कूटी बरामद की है.