Uncategorized

13,999 रु. में खरीदें मोटोरोला वन एक्शन, जानें स्मार्टफोन की खूबियां

नई दिल्ली। मोटोरोला वन एक्शन की फर्स्ट सेल आज से शुरू हो गई है। फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे थी, लेकिन पहली सेल में फोन नहीं खरीद पाए ग्राहक इसे 4 बजे से शूरू हो रही अगली सेल में खरीद सकते हैं। फोन में डेडिकेटेड 117 डिग्री वाइड एंगल लेंस एक्शन कैमरा है जो डिटेल वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।

सबसे खास बात इसे सीधा पकड़ के लैंडस्केप वीडियो बनाए जा सकते हैं। फोटोग्राफी के बेहतरीन रिजल्ट मिलें इसके लिए कंपनी ने इसमें ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में सिनेमा विजन डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा।

भारत में कीमत और ऑफर

  • मोटोरोला वन एक्शन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 13,999 रुपए है।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को 2200 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 125 जीबी का एडिशनल जियो 4जी डेटा मिलेगा। इसे डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है।
  • कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया है। इसकी बिक्री ब्राजील, मैक्सिको और यूरोप के कुछ हिस्सों में शुरू हो चुकी है। वहां इसकी कीमत 20,600 रुपए है।

मोटोरोला वन एक्शन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.3 इंच , डिस्प्ले टाइप- फुल एचडी प्लस, 1080×2520 पिक्सल, आईपीएस सिनेमा विजन, पंच होल डिस्प्ले, सिम टाइप – डुअल नैनो सिम, ओएस- एंड्रॉयड 9 पाई, प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9609 विद मेल G72 MP3 जीपीयू, रैम-4 जीबी, स्टोरेज128 जीबी, रियर कैमरा16MP(एक्शन कैमरा सेंसर)+12MP (प्राइमरी सेंसर)+ 5MP (डेप्थ सेंसर)फ्रंट कैमरा12MP, कनेक्टिविटी4G LTE,वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, सेंसर एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरो स्कोप, फिंगलप्रिंट सेंसर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसरबैटरी 3500 एमएएच, 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट डायमेंशन 160.1×71.2×9.15 एमएम वजन 160 ग्राम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com