विदेश

वर्ल्ड के बेस्ट सीईओ की सूची में 49वें पायदान पर मुकेश अंबानी

नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह और ओएनजीसी के प्रमुख शशि शंकर शामिल हैं। सीईओ वर्ल्ड पत्रिका ने 2019 में दुनिया के सबसे अधिक प्रभावशाली मुख्य कार्यकारियों की सूची जारी की है। इस सूची में 10 भारतीय सीईओ शामिल हैं।

लक्ष्मी मित्तल भारतीय CEO की सूची में अव्वल 
आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन एवं सीईओ लक्ष्मी निवास मित्तल सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय सीईओ हैं। हालांकि, उनकी कंपनी को लक्जमबर्ग की कंपनी के रूप में दर्शाया गया है। इस 121 वैश्विक सीईओ की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 49वें, आईओसी के सिंह 69वें और ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर 77वें स्थान पर हैं। 

एसबीआई के रजनीश कुमार भी शामिल
इस सूची में जो अन्य भारतीय सीईओ शामिल हैं, उनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार (83वें), टाटा मोटर्स के सीईओ गुएंटर बटशेक (89वें), बीपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डी. राजकुमार (94वें), राजेश एक्सपोर्ट्स के कार्यकारी चेयरमैन राजेश मेहता (99वें), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ राजेश गोपीनाथन और विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आबिदअली जेड. नीमचवाला (118वें) स्थान पर हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीईओ की सूची को रीट्वीट किया है। 

सूची में शामिल 10 भारतीय CEO और उनकी रैकिंग

CEOकंपनीपायदान
लक्ष्मी निवास मित्तलआर्सेलर मित्तल3
मुकेश अंबानीरिलायंस इंडस्ट्रीज49
संजीव सिंहइंडियन ऑइल कॉरपोरेशन69
शशि शंकरओएनजीसी77
रजनीश कुमारएसबीआई83
गुएंटर बटशेकटाटा मोटर्स89
डी. राजकुमारबीपीसीएल94
राजेश मेहताराजेश एक्सपोर्ट्स99
राजेश गोपीनाथनटाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज118
आबिदअली जेड. नीमचवालाविप्रो118

वॉलमार्ट के सीईओ पहले पायदान पर
पत्रिका ने कहा कि कि वॉलमार्ट के सीईओ डगलस मैकमिलन पहले स्थान पर हैं, जो हैरान करने वाली बात नहीं है। उनके बाद रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी बेन वान ब्यूंडर और आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मी मित्तल का नंबर आता है। सऊदी अरामको के सीईओ अमीन एच नासिर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। 2019 की वैश्विक सीईओ की सूची में बीपी के मुख्य कार्यकारी बॉब डुडले पांचवें, एक्सॉनमोबिल के सीईओ डेरन वुड्स छठे, फॉक्सवैगन के सीईओ हरबर्ट डिएस सातवें और टोयोटो के मुख्य कार्यकारी एकियो टोयोदा आठवें स्थान पर हैं। एपल के सीईओ टिम कुक सूची में नौवें और बर्कशायल हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे 10वें पायदान पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com