लखनऊ। उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता की कार की रविवार को अप्रत्याशित दुर्घटना में दो मौतों के बाद सोमवार को दिनभर राजनीतिक बवंडर रहा। विपक्ष के तीखे हमलों के बीच दोपहर तक भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में 302 (हत्या), 307 (जानलेवा हमला), 506 (जान से मारने की धमकी) व 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) की धाराओं में एफआइआर दर्ज हो गई। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने का फैसला लिया। देर रात प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि सीबीआइ जांच की सिफारिश से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर उसे केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि मंगलवार को केंद्र सरकार सीबीआइ जांच का आदेश कर देगी।
सीबीआइ माखी दुष्कर्म कांड में चार केस दर्ज कर जांच कर रही है। इनमें पीड़ित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट और पीड़िता के पिता के पिता को पीटने व झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजे जाने के मामले भी शामिल हैं। यदि केंद्र सरकार इस केस को भी सीबीआइ के सिपुर्द करती है तो माखी दुष्कर्म कांड में कुल पांच दर्ज हो जाएंगे। सीबीआइ इनमें तीन केस में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। बताया गया कि सामूहिक दुष्कर्म के केस में आरोपपत्र अभी दाखिल नहीं किया गया है। सीबीआइ ने आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 13 अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह जेल में है।
सीबीआइ टीम पहुंची ट्रॉमा सेंटर
माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता के दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने व एक महिला गवाह की मौत के बाद सीबीआइ में भी खलबली मच गई है। दोपहर बाद सीबीआइ लखनऊ की एक पांच सदस्यीय टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची। टीम ने पीड़िता की हालत का पता लगाने के साथ ही परिवार से भी कुछ जानकारियां भी जुटाईं। दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय को ब्योरा भी भेजा गया है। माखी दुष्कर्म कांड व उससे जुड़े अन्य केसों की जांच कर रही सीबीआइ इस मामले से जुड़े तथ्यों की छानबीन में जुट गई है।
ट्रॉमा सेंटर में राजनीतिक हलचल तेज
रायबरेली में हुए हादसे के बाद सोमवार सुबह से ही ट्रॉमा सेंटर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पीड़ित किशोरी से मिलने पहुंचीं और उसकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। स्वाती ने कहा कि वह पीड़ित व घायल वकील को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाकर उनका उच्च स्तरीय इलाज कराने की बात कही। विधायक सेंगर को अब तक भाजपा से निष्कासित न किये जाने का सवाल भी उठाया। स्वाती ने इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है।
सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा
कांग्रेस की प्रतापगढ़ की विधायक आराधना मिश्रा, रायबेरली विधायक अदिति सिंह, श्याम किशोर शुक्ला व शिव पांडेय के नेतृत्व कांग्रेसियों ने भी पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये। सपा की पूर्व प्रवक्ता जूही सिंह, पूर्व एमएलसी मधु गुप्ता, नाहिद लारी खान समेत अन्य सपा नेताओं ने भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर भाजपा को घेरा।
विपक्ष ने ट्रॉमा सेंटर में सरकार के किसी मंत्री अथवा वरिष्ठ अधिकारी के न पहुंचने को लेकर भी सवाल उठाये। इसी बीच डैमेज कंट्रोल के लिए महिला कल्याण मंत्री स्वाती सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और पीड़िता, घायल वकील व उनके परिवार का हाल लिया। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पुलिस हर पहलू पर कर रही पड़ताल
सोमवार दोपहर एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण ने लोक भवन में मीडिया के सामने अब तक की गई कार्रवाई साझा की। एडीजी ने बताया कि जिस ट्रक ने पीड़िता की कार में टक्कर मारी थी, उसके मालिक, चालक व क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ट्रक व कार में आमने-सामने भिड़ंत हुई थी।
पीड़िता के साथ सुरक्षाकर्मी किन परिस्थितियों में साथ नहीं गए थे, इसकी विस्तृत जांच एसपी उन्नाव कर रहे हैं। हादसे के पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका को देखते हुए पुलिस ट्रक मालिक, चालक, क्लीनर के अलावा विधायक कुलदीप सेंगर के कई करीबियों के नंबरों की कॉल डिटेल की छानबीन भी की जा रही है। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी घटनास्थल का परीक्षण कर रही है। जल्द उसकी रिपोर्ट आने पर कई चीजें स्पष्ट हो सकेंगी।
पीड़िता के चाचा से पूछताछ
डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जेल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा से पूछताछ की। वहीं लखनऊ से आई तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। सड़क पर मिले टायरों के निशान, गाड़ियों पर मिला पेंट आदि साक्ष्य के रूप में संकलित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है। उक्त दुर्घटना हमला है या हादसा, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ में जुटी है।
उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के चाचा की तहरीर पर रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके साथ ही रायबरेली जेल में बंद चाचा ने 72 घंटे की पेरोल मांगी है। चाचा रायबरेली में सड़क दुर्घटना में मृत पुष्पा सिंह के पति हैं। चाचा रायबरेली जेल में 307 के मामले में बंद हैं।
सेंगर का भाई भी आरोपित
पीड़ित किशोरी के चाचा ने रायबरेली के कारागार अधीक्षक के जरिये पुलिस को तहरीर दी। दर्ज मुकदमे में बांगरमऊ (उन्नाव) से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के अलावा उसके भाई मनोज सिंह सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह तथा अधिवक्ता अवधेश सिंह आरोपित हैैं।
खंगाली जाएगी विधायक के साथियों व ट्रक चालक की कॉल डिटेल
उन्नाव रेप पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले में एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा और आईजी लखनऊ एसके भगत ने कहा कि ट्रक मालिक और उसके ड्राइवर की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। इनके साथ ही आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सहयोगियों की भी कॉल डिटेल जांची जा रही है। इसके साथ ट्रक क्लीनर के भी मोबाइल को खंगाला जा रहा है। इन सभी के मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है।
उन्नाव रेप पीड़िता की इस दुर्घटना में परिवार ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर एक्सीडेंट करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि रेप पीड़िता को 10 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा मिली हुई है। उसके रायबरेली जाने के दौरान कार में चार लोग थे। एक व्यक्ति को उन्हें रायबरेली से कार में बैठाना था। कार में जगह न होने से पीड़िता ने कार में गनर को नहीं बैठाया था।