गाज़ियाबाद

रूट डायवर्जन से शहर में जाम की समस्या

गाजियाबाद। पहले ही दिन जीटी रोड वनवे होते ही सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। हिंडन नदी के पुल पर दोनों ओर से वाहन आमने-सामने आने से वाहनों की कतार लग गई। कई किमी लंबा जाम लग गया। मोहननगर से आने वाले वाहनों को करहेड़ा से निकाला गया। इसके बाद वाहनों का दबाव कम हुआ। उधर, एनएच-9 पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लगा रहा। सीआईएसएफ रोड, बुद्ध चौक, जीटी रोड, दिल्ली-वजीराबाद रोड और लिंक रोड पर सुबह और शाम को वाहन फंसे रहे। अंदरूनी सड़कों में भी जाम की स्थिति बन गई। बारिश ने मुसीबत और बढ़ा दी।

रूट डायवर्जन के चलते सबसे ज्यादा समस्या पीक आवर्स में है। जीटी रोड वनवे होने के कारण शुक्रवार सुबह हिंडन नदी पुल पर दोनों ओर से वाहन आमने सामने आ गए। इससे करहेड़ा और हापुड़ मोड़ तिराहे तक वाहनों की कतार लग गई। आननफानन में मोहननगर से ट्रैफिक को करहेड़ा राजनगर एक्सटेंशन पर डायवर्ट किया गया। दोपहर करीब दो बजे जाम खुला। एनएच-9 पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं।

सीआईएसएफ रोड पर कनावनी पुलिया, बुद्ध चौक, जयपुरिया मॉल कट पर जाम लग गया। शाम के समय में भी जाम की स्थिति रही। 10 मिनट का रास्ता तय करने में 30 से 45 मिनट लगे। सीओ ट्रैफिक महिपाल सिंह ने बताया कि सभी जगह पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पहले दिन पीक आवर्स में वाहनों की रफ्तार धीमी रही है। एनएच पर सभी वाहनों को डायवर्ट कर रखा है तो जाम की स्थिति रही। 

हिंडन बैराज पुल की ओर जीटी रोड से ट्रैफिक रोका

वनवे होने के कारण दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली रोड पर ही दोनों ओर का यातायात चलाया गया है। एक लेन केवल कांवड़ियों के लिए रही। इससे गाजियाबाद से हिंडन बैराज पुल होकर इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और नोएडा जाने वाले वाहन चालक वाया मोहननगर या राजनगर एक्सटेंशन से एलिवेटेड रोड होते हुए गंतव्य को जा रहे हैं। 

जाम में फंसे लोगों को मेट्रो ने दी राहत

जाम में फंसे लोगों दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली जाने में मेट्रो का सहारा लिया। जाम को देखते हुए टैंपो और ऑटो चालकों की मनमानी शुरू हो गई है। 

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

दोपहर में शुरू हुई बारिश ने दोपहिया वाहन चालकों की मुसीबत भी बढ़ा दी। बारिश होने के कारण दो पहिया वाहन चालक वसुंधरा सेक्टर एक स्थित हिंडन बैराज रोड पर एलिवेटेड रोड के नीचे, मोहननगर चौराहे पर मेट्रो पुल के नीचे खड़े हो गए। इससे जाम लग गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com