गाजियाबाद। कॉमर्शियल हब आरडीसी में पुलिस की मुस्तैदी के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार को पुलिस रातभर गश्त पर रही और वहीं, चोर एक-एक कर 11 संस्थानों को निशाना बनाकर रफूचक्कर हो गए। चोर सभी संस्थानों के जनरेटर की बैट्री चोरी कर ले गए। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर चोरोें की तलाश की जा रही है।
चोरों ने देर रात आरडीसी में धावा बोल दिया। चोर सोनी, करूर वैश्य बैंक, सब-वे, एक्सिस बैंक, काके दा ढाबा, डोमिनोज, एचडीएफसी बैंक, कम ऑन, हैयर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस व एक समाचार पत्र के दफ्तर के बाहर लगे जनरेटरों से बैट्री चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह उक्त संस्थानों से जुड़े लोग पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला।
लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली
एक के बाद एक 11 संस्थानों में चोरी की वारदात से आरडीसी में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे घटनाक्रम आग की तरफ फैल गया। दर्जनभर संस्थानों को निशाना बनाने का पता चलने पर लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लग्जरी कार सवार बदमाश
जानकारी लगने पर कविगनर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर चोर उनमें कैद मिले। पुलिस के मुताबिक चोर लग्जरी कार में आए और दर्जनभर संस्थानों के जनरेटर की बैट्री चुराकर ले गए।
खाकी के इकबाल को खुली चुनौती
मेरठ जोन में बदमाशों की आफत आई हुई है। ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर चल रहा है। बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो रहे हैं या फिर मारे जा रहे हैं। लेकिन गाजियाबाद में कुख्यात बदमाश ही नहीं, बल्कि अदने से चोर भी खाकी के इकबाल को खुली चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार रात कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रातभर चोरी की सिलसिलेवार वारदातें कर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे गए। इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।