गाजियाबाद। साहिबाबाद व एसटीएफ नोएडा की संयुक्त टीम की तीन बदमाशो के साथ हई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मेहरबान गोली लगने से ढेर हो गया। जबकि मुठभेड़ में एक हैड कांस्टेबल और एक सिपाही भी घायल हुआ है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक सैन्ट्रो गाडी व अवैध असलाह बरामद किए गए है।
बुधवार रात को यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट और साहिबाबाद पुलिस के साथ बदमाशों की साहिबाबाद में मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुँध फ़ायरिंग शुरू कर दी। टीम द्वारा आत्मरक्षा में किए गए फ़ायर में एक बदमाश को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की पहचान मेहरबान के रूप में हुई है, जो ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट के मुक़दमे का वांछित अपराधी था और मेहरबान पर 1 लाख का ईनाम घोषित किया गया था। मेहरबान पर हत्या और लूट के लगभग 30 मुक़दमे दर्ज है। ये भी पता चला है कि मेहरबान हत्या के एक मुक़दमे में आजीवन कारावास की सज़ा भी पा चुका है।
इस मुठभेड़ में एसटीफ के 2 पुलिस वाले भी घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद दोनों पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लेने के लिए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे।