नई दिल्ली। Nokia स्मार्टफोन्स खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. HMD ग्लोबल के Nokia 6.1 Plus और Nokia 8.1 Plus को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. ग्राहक इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Tata Cliq और Amazon से सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं किस फोन पर कितना है ऑफर.
इतने सस्ते में घर ले जाएं ये फोन्स
Nokia 6.1 प्लस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,600 रुपये के बजाय 12,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर 29% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी इस पर EMI का भी ऑप्शन दे रही है. वहीं, Nokia 8.1 प्लस की बात करें तो इसे 28,831 रुपये के बजाय 18,790 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप येस बैंक(YES Bank) के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो इस पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा भी कई ऑफर्स उपलब्ध हैं.
Nokia 6.1 Plus के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नोकिया 6.1 प्लस 5.8 इंच की डिस्प्ले पर 1080×2280 पिक्सल के फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. नोकिया के बाकी फोन्स की तरह नोकिया 6.1 प्लस भी एंड्रॉयड वन सीरीज का पार्ट है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसके अलावा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.