गाजियाबाद। पुलिस प्रशासन के आदेशों को ताक पर रखकर पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को भी पेट्रोल दे रही हैं। जिससे प्रशासन के हेलमेट को अनिवार्य करने के अभियान की हवा निकलने लगी है।
आपको बता दें कि सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से हेलमेट को अनिवार्य बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत जिलाधिकारी के आदेश पर पेट्रोल पंपों पर ऐसे वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना किया गया है, जो हेलमेट नहीं पहने हुए हैं।
पेट्रोल पंप के बाहर भी ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ के स्लोगन चिपकाए गए हैं ताकि कोई भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के स्कूटर-मोटरसाइकिल न चलाएं। साथ ही ऐसे वाहन चालकों को पेट्रोल ना मिले। लेकिन पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी प्रशासन की इस मुहिम की हवा निकालने में लगे हुए हैं। बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है। जिसके चलते हेलमेट को अनिवार्य किए जाने की मुहिम का कोई खास प्रभाव दिखता नहीं नजर आ रहा। यही नहीं कुछ स्थानों पर तो हेलमेट को ट्रांसफर करके पेट्रोल लेने के मामले देखे गए हैं यानी खाली हेलमेट दिखाकर पेट्रोल लिया जा रहा है और फिर वापस जिस शख्स से हेलमेट लिया गया है, उसको वापस लौटा कर बिना हेलमेट के वाहन चलाते लोग दिख रहे हैं।