गाजियाबाद। डूंडाहेडा स्थित 56 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करने वाली फर्म ने बकाया रकम का भुगतान न किए जाने पर प्लांट को बंद करने की चेतावनी दी है।
एनकेजी फर्म के संचालकों ने नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबंधक को प्लांट का संचालन बंद करने से संबंधित नोटिस थमाया है। फर्म के संचालकों की मानें तो प्लांट के संचालन के एवज में नगर निगम पर एक करोड की रकम बकाया है। करीब चार साल पहले अम्बेडकर रोड पर सडक निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा इस फर्म से करा लिया गया, लेकिन ढाई करोड की रकम का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
फर्म के संचालकों की मानें तो डूंडा हेडा स्थित 70 एमएलडी क्षमता के प्लांट के संचालन के नाम पर नगर निगम हवा में पैसा उडा रहा है। ये प्लांट मौजूदा में इस लायक नहीं है कि उसका लाभ प्राप्त हो सकें। इससे बेहतर है कि गाजियाबाद नगर निगम प्लांट को सीधे हिंडन से जोड़ दे। वजह सीवर का पानी ट्रीट करने के लिए जो उपकरण लगाए गए थे, वह सालों से बेकार पडे है। इसमें भी जब से कानपुर की फर्म के हाथों में संचालन दिया गया है, प्लांट किसी काम का नहीं रहा है।