गाजियाबाद। जनपद में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जमकर मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत महसूस की। वहीं कई इलाकों में लगातार हुई बारिश से जलभराव की स्थिति भी हो गई। जिसके चलते नगर निगम की भी पोल खुल कर सामने आ गई है। कारण, थोड़ी सी बारिश के बाद ही नाले लबालब होकर पानी सड़क पर भर आया।
बता दें कि गाज़ियाबाद में पिछले काफी समय से लोग भीषण गर्मी झेल रहे थे। लेकिन मंगलवार को अचानक ही दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश होने लगी। शुरुआती दौर में लोग बारिश में नहाते रहे और सभी लोग अपने काम पर लगे रहे, लेकिन लगातार कई घण्टे बारिश के बाद लोग बचते हुए भी नजर आए।
अचानक हुई तेज बारिश के बाद नगर निगम की भी पोल खुल गई। कुछ इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बन गई। उधर, कुछ लोगों का कहना है कि काफी समय से लोग भीषण गर्मी झेल रहे थे और लगातार बारिश आने का इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं कुछ लोगों के द्वारा मानसून जल्दी आने के लिए हवन और यज्ञ का आयोजन भी किया गया था।