गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक स्कूल में मंगलवार को आग लग गई। आग के दौरान 14 छात्र-छात्राएं इमारत के अंदर फंस गए जिन्हें दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। स्कूल अवैध तरीके से बिना एनओसी के आवासीय बिल्डिंग के भूतल पर चल रहा था। गनीमत रही कि समय से दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के रेडिसन ब्लू होटल के पीछे फ्यूचर चाइल्ड इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट के पास विद्युत पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे यहां भूतल पर चल रहे स्कूल के अंदर 14 बच्चे फंस गए, जबकि इमारत की दूसरी मंजिल पर रह रहे परिवार के 6 सदस्य भी फंस गए। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने परिवार के सभी 6 सदस्यों को छत पर पहुंचाया। फिर स्कूल में फंसे 14 छात्र-छात्राओं को दमकल कर्मियों ने पीछे के दरवाज़े से सुरक्षित बाहर निकाला।