नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार का संकट जारी है. शनिवार को 13 विधायकों ने इस्तीफा देने के बाद अब उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, बागी विधायकों ने यहां तक कह दिया है कि वो अब बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
दो बागी विधायकों से बात करने पर इसका खुलासा हुआ. जेडीएस विधायक नारायण गौड़ा ने कहा कि सरकार इतना अच्छा काम नहीं कर पा रही है, उन्होंने कहा कि अकेले मुख्यमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, कांग्रेस की दखलअंदाजी बहुत ज्यादा है. वहीं कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार होने के तुरंत बाद हम बीजेपी ज्वॉइन करेंगे.