आईसीसी क्रिेकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. लेकिन सेमीफाइनल में अब भी 2 जगह खाली हैं, जिनके लिए तीन टीमों के बीच जंग है. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी टीम कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में?
न्यूजीलैंड ऐसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में
इस मैच में न्यूजीलैंड ने 6 में से एक भी मैच नहीं गंवाया था लेकिन उसके बाद उसे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मात मिली. इन दो हार के बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ गया. फिलहाल न्यूजीलैंड अब भी दो तरीके से सेमीफाइनल में जगह बना सकता है. पहला ऑप्शन ये है कि वो इंग्लैंड को हरा दे. अगर न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार मिलती है तो इसके बाद उसे पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ हार ही अंतिम 4 में जगह दिला सकता है.
मेजबान इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट की सबसे ताकतवर टीम बताया जा रहा था लेकिन अब उसे ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड को हराना होगा. अगर उसे हार मिलती है तो पाकिस्तान की बांग्लादेश के हार उसे सेमीफाइनल में जगह दिलाएगी.
पाकिस्तान का सेमीफाइनल सूत्र
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे जीत के साथ-साथ इंग्लैंड की हार की दुआ भी करनी होगी. पाकिस्तान को अपना अगला मैच बांग्लादेश से खेलना है जिसमें उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा उसके लिए इंग्लैंड की हार भी जरूरी होगी. इंग्लैंड को अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड से बुधवार को खेलना है.