नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पैर में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा रहा है. जबकि, इस रेस में अंबति रायडू, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर भी थे.
मयंक अग्रवाल को लेकर दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. हालांकि, टेस्ट और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है. यही नहीं उन्हें इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है जो उन्हें टीम इंडिया में कवर के तौर पर शामिल होने वाले नामों में नंबर एक पर रखता है.
आईपीएल-2019 में मयंक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वह सिर्फ 25.53 की औसत से रन बना पाए थे, लेकिन इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी का अनुभव उनके काम आया. इंग्लैंड में उन्होंने 6 पारियों में 442 रन ठोके हैं. यहां उनका एवरेज 88 से ज्यादा का है और स्ट्राइक रेट 113 से ऊपर है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनका कवर के तौर पर टीम में शामिल होना चौंकाने वाला फैसला नहीं है.
इंग्लैंड में मयंक का प्रदर्शन…
6 पारियां
442 रन
88.40 एवरेज
113.62 स्ट्राइक रेट
3 शतक
फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था
28 साल के मयंक अग्रवाल ने छोटे प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए पदार्पण नहीं किया है. कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्हें इसी हफ्ते भारत-ए टीम के लिए पांच वनडे और तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की उड़ान भरने से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था, जिसमें वह सफल रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया में दिखा था मयंक का जलवा
वर्तमान में मयंक को विजय शंकर के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पृथ्वी शॉ के चोटिल होने पर कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया था. यहां उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले थे और अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने यहां दो मैचों की तीन पारियों में दो अर्धशतक लगाए और 195 रन बटोरे. इस दौरान उनका एवरेज 65 का रहा.
लिस्ट-ए क्रिकेट में मयंक अग्रवाल का पिछले 24 महीने में प्रदर्शन
31 पारियां
1747 रन
58.23 एवरेज
105.75 स्ट्राइक रेट
7 शतक
6 अर्धशतक
क्या होता है लिस्ट-ए मैच
लिस्ट-ए मैच क्रिकेट के सीमित ओवर (एक दिवसीय) का एक प्रारूप है. लिस्ट-ए क्रिकेट के खेल में ओवरों की सीमा 40 से 60 ओवर तक हो सकती है. लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट, सीमित ओवरों के घरेलू क्रिकेट और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी शामिल हैं, जिन्हें ICC द्वारा आधिकारिक ODI (वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट) का दर्जा नहीं मिला है.
अग्रवाल ने कर्नाटक के लिए लिस्ट-ए बल्लेबाज के तौर पर 75 पारियों में 48.71 की एवरेज से 3605 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पिछले साल इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड में खेलते हुए 71.75 की एवरेज 4 वनडे पारियों में 287 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.90 का रहा था.
बुमराह की गेंद पर शंकर चोटिल
इससे पहले, विजय शंकर को नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके बाएं पैर के अंगूठे पर लगी थी. चोट शुरुआत में ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई. यही कारण रहा कि विजय शंकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे.
टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘विजय शंकर के अंगूठे में चोट है. ऋषभ पंत अंतिम-11 में उनका स्थान लेंगे.’ शंकर विश्व कप से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे.