गाजियाबाद: विजयनगर थाना पुलिस ने आन डिमांड कार व उनके पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे दो कार, दो ईसीएम(इंजन कंट्रोल मॉड्यूल), वायर कनेक्टर, लोहे की रॉड, लॉक तोड़ने के उपकरण के अलावा तमंचा, दो चाकू व दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित दिल्ली-एनसीआर में चोरी की सैकड़ों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते भी हैं।
एसएचओ विजयनगर श्यामवीर सिंह ने बताया कि मेरठ के खरखौदा निवासी गुलफाम व उमरदीन उर्फ बौना और लिसाड़ी गेट निवासी फैजल को शनिवार देर रात तिगरी कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनसे बरामद दो कारों में से एक कनेक्ट हो गई है। यह कार आरोपितों ने बीते हफ्ते विजयनगर क्षेत्र से ही चोरी की थी। यह गिरोह बीते 4-5 साल से सक्रिय है, जो इंश्योरेंस कंपनियों से एक्सीडेंट गाड़ियां कबाड़ के रूप में खरीद लेता है। फिर इस गाड़ी के ही रंग व मॉडल की गाड़ी चोरी करते हैं और उसके इंजन व चेचिस नंबर को हटाकर एक्सीडेंटल गाड़ी के नंबर डाल देते हैं। आरटीओ के बाबुओं से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं और अच्छे दामों पर बेच देते हैं। एसएचओ का कहना है कि मेरठ के कबाड़ी बाजार में गाड़ियों के पुराने पार्ट्स की अच्छी मांग होती है। इसीलिए आरोपित सूनसान जगहों पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उनसे 25-35 हजार रुपये कीमत की ईसीएम व म्यूजिक सिस्टम समेत अन्य पार्ट्स भी चोरी कर लेते हैं।