नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 21 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुछ थाना प्रभारियों को मलाईदार सीटों का तोहफा मिला है तो कुछ निरीक्षकों को इस ट्रांसफर पोस्टिंग में निराशा हाथ लगी है। बड़े पैमाने पर हुई ट्रांसफर पोस्टिंग से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।
पुलिस हेड क्वार्टर दिल्ली से जारी हुई तबादला सूची में निरीक्षक सुभाष चंद्र को प्रेम नगर थाना प्रभारी रोहिणी के पद से हटाकर डीएपी आईएसटी बीएन भेजा गया है। जबकि निरीक्षक आनंद प्रकाश को थाना प्रभारी प्रेमनगर रोहिणी बनाया गया है। इस्पेक्टर प्रमोद कुमार को एसएचओ कृष्णा नगर से सुरक्षा, इंस्पेक्टर राजकुमार साहा को एसएसओ न्यू उस्मानपुर से एसएसओ कृष्णा नगर शाहदरा, निरीक्षक लेख सिंह को सुरक्षा से एसएचओ न्यू उस्मानपुर नॉर्थ ईस्ट भेजा गया है। निरीक्षक अशोक कुमार को एसएचओ प्रीत विहार से पीसीआर और निरीक्षक महेंद्र कुमार मिश्रा को स्पेशल ब्रांच साउथ वेस्ट जोन से एसएचओ प्रीत विहार बनाया गया है।
निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को एसएचओ राजौरी गार्डन से सुरक्षा, निरीक्षक सोमनाथ पारूथी को स्पेशल सेक्शन सीपी पुलिस हेड क्वार्टर से एसएचओ राजौरी गार्डन, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को एसएचओ राज पार्क से पीसीआर, निरीक्षक अशोक कुमार को एसएचओ प्रशांत विहार से एसएचओ राज पार्क, जितेंद्र सिंह को आरपी भवन से एसएचओ प्रशांत विहार, सुरेश कुमार को एसएचओ जनकपुरी से आरपी भवन, जयप्रकाश को पश्चिम से एसएसओ जनकपुरी बनाया गया है। निरीक्षक मधुकर राकेश को एसएचओ विकासपुरी से एसएसओ डीबीजी रोड सेंटर, निरीक्षक महेंद्र सिंह को एसएचओ डीबीजी रोड से एसएचओ विकासपुरी, निरीक्षक संतन सिंह को एसएसओ सेक्टर-23 द्वारिका से कापसहेड़ा, निरीक्षक सुबीर ओजस्वी को एसएचओ कापसहेड़ा से एसएसओ सेक्टर 23 द्वारिका, निरीक्षक अमित इस्सर को एसएचओ मायापुरी से पुलिस हेड क्वार्टर भेजा गया है। इस्पेक्टर मनोज कुमार को एसएचओ बुराड़ी से एसएचओ मायापुरी और इंस्पेक्टर रमन कुमार सिंह को उत्तम नगर से एसएचओ बुराड़ी बनाया गया है।