नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए कई जगह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके तहत निर्माण विहार स्थित वी3एस मॉल में शुक्रवार को भारतीय आपदा प्रबंधन संगठन और दिल्ली आपदा प्रबंधन संगठन की ओर से भूकंप के बाद हुई तबाही और बचाव कार्य का मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया गया।
वी3एस सेंट्रल मॉल निर्माण विहार में आयोजित मॉक ड्रिल एसडीएम राजीव कुमार के नेतृत्व में हुई। जिसमें मॉल के फैसिलिटी मैनेजर सोपाली गुप्ता और फायर ऑफिसर महेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली आपदा प्रबंधन संगठन के वॉलिंटियर्स ने भूकंप पीड़ितों को स्ट्रेचर पर लिटा कर उन्हें डॉक्टरी सहायता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस भी मौजूद रही।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं दिल्ली आपदा प्रबंधन संगठन द्वारा भूकंप को लेकर दिल्ली में 5 स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। जिसमें 15 सरकारी विभागों ने भागीदारी दी। जिन स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ, उनमें मयूर विहार मेट्रो स्टेशन, जेपी होटल, v3s मॉल, डीसीपी ऑफिस त्रिलोकपुरी शामिल हैं।