साल 2019 में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी छा गए हैं. वर्ल्ड कप के सिर्फ दो मैचों में उन्होंने 8 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठने वाले शमी ने एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. आईए एक नज़र डालते हैं साल 2019 में मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड्स पर…
मोहम्मद शमी साल 2019 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इस साल 13 मैचों में 27 विकेट लिए हैं. फिलहाल इस साल वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे आगे ट्रेंट बोल्ट (30), फरग्यूसन (29), कमिंस (28) आगे हैं. वर्ल्ड कप 2019 में इकॉनमी रेट के मामले में शमी सबसे आगे चल रहे हैं. उनकी इकॉनमी रेट है 3.46. औसत के मामले में भी वो टॉप पर हैं. उनका औसत है 7.0 का. जबकि स्ट्राइक रेट के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में फिंच (12.0) के साथ पहले नंबर पर हैं. जबकि शमी 12.1 के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
शमी का ये दूसरा वर्ल्ड कप है. वो अब तक 9 मैच में 25 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 25 विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी के नाम हो गया है. इस मामले में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क ने 10 पारियों में 25 विकेट चटकाए थे. पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर शमी ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने चेतन शर्मा की बराबरी कर ली थी. वो वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं.