विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। संविधान दिवस के अवसर पर गत दिवस इंडियन ला इंस्टीट्यूट,नई दिल्ली (सर्वोच्च न्यायालय भवन के सामने) के मुख्य हाल में आयोजित एक भव्य समारोह में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं लायंस क्लब नोएडा व अधिवक्ता परिषद गौतमबुद्धनगर के संस्थापक अध्यक्ष लायन दर्शनानंद गौड़ ,एडवोकेट को *नेशनल ला दिवस अवार्ड* से सम्मानित किया गया। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति के. जी. बालाकृष्णन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ प्रचारक श्री इन्द्रेश एवं हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन द्वारा उन्हें संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता , अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल, पूर्व सांसद एवं दिल्ली के गणमान्य अधिवक्ता, न्यायमूर्ति, विधि कालेजों के प्रोफेसर तथा अधिवक्ता परिषद के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।
यह सम्मान लायन दर्शनानंद गौड़ को बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बार कौंसिल आफ दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन तथा अधिवक्ता परिषद के माध्यम से सदस्यों के लिए उनके द्वारा किए गए असाधारण योगदान व समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है नेशनल लॉ डे अवार्ड पिछले 22 वर्षों से प्रतिवर्ष दिया जाता रहा है। वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण कार्यक्रम नहीं हुए थे।इस कारण से 2020 तथा 2021 के अवार्ड भी वर्ष 2022 में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदान किए गए।