विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। मतदान के बाद अब जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी हैं। मतदान के बाद सभी ईवीएम को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना भी 23 नवंबर को यहीं पर होगी। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी जिसमें पोस्टल सर्विस वोट के साथ ही ईवीएम से भी वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई जाएंगी। इसके अलावा एक टेबल रिटर्निंग आफिसर और चार टेबल रिजर्व में रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक तैनात रहेंगे। 22 टेबल के लिए 88 कर्मिकों को तैनात किया गया है। जिनकी ट्रेनिंग भी 18 नवंबर को कराई जा चुकी है। इसके मतगणना के लिए गोविंदपुरम अनाज मंडी में तैयारी शुरू हो गई है। दो हॉल में टेबल लगाकर मतगणना होगी। जिसमें मतगणना कर्मिकों और चुनावी डयूटी में लगे अधिकारियों के अलावा अन्य के जाने पर रोक रहेगी। राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों के लिए बेरिकेट्स लगाए जाएंगे जिससे वह आगे नहीं जा सकेंगे। एक बार में एक टेबल पर एक ईवीएम रहेगी, उसकी गिनती पूरी होने के उपरांत ही स्ट्रांग रूम से दूसरी ईवीएम लाई जाएगी।
मतगणना परिसर में भी सिर्फ प्रत्याशियों, मीडिया कर्मी, सुरक्षा बलों के अलावा अन्य किसी के भी जाने पर रोक रहेगी। सभी को जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी मान्य पास से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही अनाजमंडी की ओर जाने वाले रास्ते को भी सामान्य लोगों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मतगणना की तैयारी समय से पूरी कर ली जाएगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और उम्मीदवारों के साथ बैठक की जा चुकी है । जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना से संबंधित निर्देशों से अवगत कराया गया है। मतगणना कर्मचारियों की ट्रेनिंग हो चुकी है अभी रेंडमाइजेशन का एक दौर बाकी है. इस तरह मतगणना को लेकर तैयारी पूरी है।