विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से 508 बूथों पर मतदान चल रहा है। हालांकि सुबह के समय प्रदूषण अधिक होने के कारण मतदान सुस्त नजर आया। अधिकतर मतदान केंद्र खाली पड़े रहे, कहीं भी मतदाताओं की कतार नजर नहीं आई। पहले दो घंटे में केवल 5.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है। सुबह नौ बजे तक कुल 16,980 पुरुष और 7775 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
गाजियाबाद में मतदान सबसे सुस्त
पहले दो घंटे में गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान में सबसे कम मतदान हुआ है। उम्मीद है कि मतदाताओं की संख्या समय के साथ बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश में कुल नौ विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। गाजियाबाद विधानसभा सीट पर मतदान सबसे सुस्त नजर आया। यहां नौ बजे तक केवल 5.36 मतदाताओं ने मतदान किया है।
एक महिला समेत 14 प्रत्याशी मैदान में
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर कुल 4,61,644 मतदाता हैं। एक महिला समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। 2022 में गाजियाबाद सदर सीट से विधायक चुने गए अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव- 2024 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसी तरह पूरे सूबे में खाली हुई नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है।
चार जोनल और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्टिव
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पुलिस के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। उसके बाद 22 सेक्टर बनाए गए हैं।चार जोनल और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान की निगरानी कर रहे हैं। तीन स्टेटिक सर्विलांस टीम और तीन फ्लाइंग स्कवैड के अलावा एक वीडियो सर्विलांस टीम और एक वीडियो व्यूयिंग टीम सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अपील की है कि कोई भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट न करें। यदि ऐसा कुछ संज्ञान में आता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 20.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कम मतदान के लिए व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
मोबाइल और व्हीलचेयर बनीं वजह
भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने की बड़ी वजह मोबाइल और व्हीलचेयर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो मतदाता मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे उन्हें मोबाइल रखने की जगह नहीं मिली और मोबाइल के साथ मतदान केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई, इस कारण काफी मतदाता बैरंग लौट गए। उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर भी नहीं मिलीं। इसके अलावा प्रत्याशी ने दिल्ली और नोएडा में छुट्टी न होना भी इसका कारण बताया।
महंत नारायण गिरी भी मतदान करने पहुंचे
दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए मतदान की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया है कि जिन मतदाताओं ने अभी तक मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है, वे शाम पांच बजे से पहले अपने मतदान केंद्र पर पहुंचें और इस दौरान मतदाता पहचान पत्र या फिर चुनाव आयोग द्वारा बताए गए अन्य दस्तावेजों में से कोई एक जरूर अपने साथ लाएं ताकि मतदाता केंद्र पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मतदान के दौरान सांसद अतुल गर्ग भी मतदान केंद्रों के बाहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्सावर्धन करते देखे गए।
यूपी की 9 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र ;- 36.77 प्रतिशत
मझवा विधानसभा क्षेत्र ;- 31.68 प्रतिशत
खैर विधानसभा क्षेत्र ;- 28.08 प्रतिशत
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र ;- 26.67 प्रतिशत
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र ;- 41.01 प्रतिशत
करहल विधानसभा क्षेत्र ;- 32.29 प्रतिशत
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र ;- 36.54 प्रतिशत
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र ;- 20.92 प्रतिशत
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र ;- 28.50 प्रतिशत