विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अगर कोई उन्हें वोट न डालने दे, तो उसकी वीडियो बना लें और हमें भेजें. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कई जगह बवाल देखने को मिल रहा है. कई जगह फर्जी वोटिंग के आरोप लग रहे हैं. कुछ शिकायतें लेकर बीजेपी चुनाव आयोग के पास पहुंची, तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग को 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं. बुर्के वाली महिला वोटर्स की पहचान कराये जाने को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.
इस दौरान मीरापुर सीट पर वोटरों ने पुलिसवालों पर पथराव कर दिया. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ आज उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.
महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 45.53% वोटिंग, झारखंड में 61.47% मतदान
चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे का वोटर टर्नआउट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र में अब तक 45.53% वोटिंग हुई है. झारखंड में 61.47% मतदान हुआ है. मुंबई शहर की 10 सीटों पर 39.34% वोटिंग हुई है. ठाणे ज़िले की 18 सीटों पर 38.94% वोटिंग हुई है. अभी तक पूरे महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग ठाणे में ही हुई है. जबकि गढ़चिरौली में सबसे ज़्यादा 62.99% वोटिंग हुई. यहां दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म हो गई है.
महाराष्ट्र के शिरडी में फर्जी वोटिंग का आरोप
महाराष्ट्र के शिरडी में फर्जी वोटिंग का आरोप है. BJP नेता श्रीनिवास ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया है. दावा किया गया है कि ये धुले की रहने वाली है, लेकिन शिरडी से वोटिंग कर रही है. शिरडी धुले से 300 किमी दूर है.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, दोपहर 1 बजे तक 31.21% वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक औसत मतदान 31.21 प्रतिशत रहा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े मीरापुर में 36.77 प्रतिशत, कुंदरकी 41.01, गाजियाबाद 20.92, खैर 28.80, करहल 32.29, सीसामाऊ 28.50, फूलपुर 26.67, कटेहरी 36.54, मझवां में 31.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग के बीच कई जगह से बवाल और हंगामे की खबरें आई हैं. सपा लगातार बीजेपी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगा रही है.
अजित पवार गुट के कार्यकर्ता शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं से भिड़े
महाराष्ट्र के परली विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने एनसीपी शरद पवार गुट के कार्यकर्ता की पिटाई की. ये घटना बैंक कॉलोनी पोलिंग केंद्र के पास हुई है. पता चला है कि किसी बात को लेकर धनंजय मुंडे के कार्यकर्ता कैलास और शरद पवार गुट के कार्यकर्ता माधव जाधव में कहासुनी हुई, जिसके बाद कैलास और उनके साथ आये कार्यकर्ताओं ने माधव जाधव की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
झारखंड में दिख रहा वोटरों में उत्साह, 1 बजे तक 47.92% वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के पहले छह घंटों में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1.23 करोड़ मतदाताओं में से करीब 48 प्रतिशत ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा.’ सबसे अधिक 53.83 प्रतिशत मतदान पाकुड़ में हुआ, इसके बाद जामताड़ा में 52.21 प्रतिशत, रामगढ़ में 51.26 प्रतिशत और दुमका जिले में 50.28 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के पहले छह घंटों में गोड्डा में 50.27 प्रतिशत, देवघर में 49.83 प्रतिशत, हजारीबाग में 48.62 प्रतिशत, गिरिडीह में 48.01 प्रतिशत, साहिबगंज में 47.51 प्रतिशत और धनबाद में 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ.
समाजवादी पार्टी की कुंदरकी में दोबारा चुनाव कराने की मांग
कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की है. उन्होंने मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. मोहम्मद हाजी रिजवान का आरोप है कि आज का चुनाव राजतंत्र की नीति से हुआ है. सपा मुखिया का जिस तरह का व्यवहार है, वो उनकी राजनीतिक जमीन दिखा रही है.
समाजवादी पार्टी की कुंदरकी में दोबारा चुनाव कराने की मांग
कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से की है. उन्होंने मतगणना का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. मोहम्मद हाजी रिजवान का आरोप है कि आज का चुनाव राजतंत्र की नीति से हुआ है. सपा मुखिया का जिस तरह का व्यवहार है, वो उनकी राजनीतिक जमीन दिखा रही है.
यूपी के सीसामऊ में वोटिंग के बीच बवाल, 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
यूपी में मतदान के बीच निर्वाचन आयोग ने वोटिंग करने जा रहे मतदाताओं के पहचान पत्र जांचने वाले दो पुलिस अधिकारियों एसआई अरुण कुमार सिंह और एसआई राकेश कुमार नादर को सस्पेंड कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है. इधर, सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं.