गाजियाबाद। भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कांस्टीट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में आयोजित संवाद प्रोग्राम में ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने देश की नई शिक्षा नीति पर अपना ड्राफ्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति मसौदा समिति के सदस्य एम के श्रीधर को सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से एक देश एक शिक्षा की नीति, सस्ती एवम सुलभ शिक्षा के लिये शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक, वोकेशनल विषय को प्राथमिकता, पूरे देश मे शिक्षा के लिये एक बोर्ड, देश के सभी स्कूलों में NCERT की किताबें लागू कराना, शिक्षा में ठेका व्यवस्था के तहत रखे गये शिक्षक प्रक्रिया को समाप्त कर नई भर्ती प्रक्रिया शरू करना आदि बिंदु शामिल थे।
लगभग 4 घण्टे चले संवाद प्रोग्राम में सभी स्थानों से आये शिक्षाविदों और ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने नई शिक्षा नीति पर अपने विस्तृत विचार रखे। शिक्षा नीति मसौदा समिति के सदस्य डॉ एम के श्रीधर जी ने ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा दिये गए ड्राफ्ट के बिंदुओं को नई शिक्षा नीति में शामिल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी, मुख्य सलाहकार अशोक गहलोत, डॉ परवीन, प्रशांत झा, मोहित चौधरी, जगदीश पटवाल सहित GPA की टीम उपस्थित रही।