विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए वार्ड 33, सराय नजर अली, बजरिया पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने जनता को संबोधित किया और आगामी 20 नवंबर को मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा सपा बसपा पार्टी के पास अपना कोई प्रत्याशी नहीं है। कांग्रेस मैदान छोडक़र भाग गई है। ये केवल चुनाव भाजपा को रोकने और भाजपा प्रत्याशी को नुकसान कितना और कैसे पहुंचाया जाए के मुद्दे पर लड़ाई करते हैं। जबकि भाजपा का विजन बिल्कुल क्लियर है वह विकास और सुशासन के नाम पर जनता के बीच में जाती है। उन्होंने जनता को उपचुनाव के महत्व को समझाते हुए यह संदेश दिया कि 20 तारीख को पहले मतदान करें, फिर अन्य कार्यों की ओर बढ़ें।
विधानसभा उपचुनाव में भाजपा विधायक प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा ने भी कमान संभाल ली है। उन्होनें महिला टोली संग वार्ड 33 में डोर टू डोर प्रचार कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से कमल के सामने वाला बटन दबाने के लिए कहा। जनसंपर्क कीर्तन वाली गली जीटी रोड से शुरू होकर, बजरिया, तेली वाली गली, गुरुद्वारे के बराबर वाली गली, कोतवाली वाली गली तथा बीएम कंपाउंड आदि स्थान पर हुआ।