विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद विधानसभा के उपचुनावों के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उपचुनावों के लिए नामांकन एडीएम कोर्ट कक्ष संख्या 127 में होंगे। इसके चलते एडीएम सिटी कार्यालय की ओर से बेरिकेट्स लगाए जा रहे हैं। ताकि नामांकन करने वाले प्रत्याशी सीधे नामांकन स्थल तक पहुंच सके।
जिला मुख्यालय आने वाले आम दिनों की तरह ही डीएम कार्यालय आ सकेंगे। हालांकि इस दौरान प्रत्याशियों व अधिकारियों के अलावा अन्य किसी को एडीएम सिटी कोर्ट की ओर आने की परमिशन नहीं होगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके अलावा 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी नाम वापसी का अंतिम दिन 30 अक्टूबर होगा। इसदिन निर्दलीय प्रत्याशियों को दोपहर बाद प्रतीक चिन्ह भी आंवटित किए जाएंगे। उप चुनावों के नामांकन के लिए आरओ सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष उपाध्याय होंगे। नामांकन फार्म निशुल्क होगा, लेकिन उस जमा कराते समय जमानत राशि प्रत्याशियों को जमा करानी होगी। जिसमें सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दस हजार रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए पांच हजार रुपए जमानत राशि होगी।
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के लिए दस प्रस्तावक और पार्टी प्रत्याशी के लिए एक प्रस्तावक होना आवश्यक है। कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के चलते प्रशासन चुनावी तैयारियों में जुट गया है। नामांकन कक्ष की ओर बेरिकेट्स के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रहेगी। डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर के अलावा सुरक्षा जांच के उपरांत ही प्रत्याशी और प्रस्ताव को नामांकन कक्ष में जाने दिया जाएगा। उनके साथ अन्य की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।