गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में दोस्तों संग पार्टी कर रहे बीपीओ एग्जीक्यूटिव की शनिवार तड़के संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पार्टी के बाद सोने से पहले युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद दोस्त उसे नजदीकी नर्सिंग होम और फिर अस्पताल ले गए। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने अधिक बीयर पी ली थी और उसे ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है।
एसएचओ सिहानी गेट उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित सारन(23) के रूप में हुई है, जो मेरठ में फलावदा थानाक्षेत्र के समसपुर गांव के मूल निवासी था। रोहित नोएडा के एक बीपीओ में सीनियर एग्जीक्यूटिव था और ममूरा स्थित एक पीजी में रहता था। दिल्ली के भजनपुरा निवासी हिमांशु शर्मा और के डब्ल्यू सृष्टि निवासी वैभव आहूजा भी इसी कंपनी में काम करते हैं। तीनों ने इसी साल फरवरी में नोएडा के बीपीओ में एक साथ ज्वॉइनिग की थी। हिमांशु ने बताया कि रोहित की बहन की शादी की बात चल रही थी, जिस कारण उसे शनिवार को ड्यूटी के तुरंत बाद मेरठ के लिए निकलना था। वहीं वैभव की फैमिली एक शादी में शामिल होने गई थी। तीनों ने शुक्रवार को ही वैभव के फ्लैट पर वीकएंड पार्टी मनाने का प्लान बनाया। रोहित व हिमांशु साढ़े 10 बजे फ्लैट पर पहुंचे तो यहां वैभव के अलावा उसके चचेरे भाई कार्तिक व एक अन्य हिमांशु समेत चार लोग मौजूद थे। करीब पांच घंटे सभी ने पार्टी की और फिर होटल से खाना मंगाकर खाया। तड़के तीन बजे हिमांशु, वैभव और कार्तिक टहलने के लिए निकले तो रोहित उनके साथ नहीं गया। लौटने पर उन्होंने रोहित को एसी में सोने के लिए कहा, क्योंकि उसे पसीना आ रहा था। साढ़े तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सांस उखड़ने लगी तो दोस्त एक नर्सिंग होम में ले गए। यहां मना करने पर बस अड्डा स्थित संतोष अस्पताल लाए, जहां से उसे यशोदा अस्पताल रेफर किया गया। यहां उसे मृत घोषित कर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।
ब्लड प्रेशर से था पीड़ित
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। इस कारण विसरा प्रिजर्व किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को मेरठ ले गए हैं। रोहित के परिजनों कोई शिकायत नहीं दी है। परिजनों ने बताया है कि रोहित को करीब दो साल से हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है। लगभग एक साल पहले उसने एसएसबी(सीमा सशस्त्र बल) की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन मेडिकल में बीपी का पता चलने पर उसे नौकरी नहीं दी गई थी।