गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा) । नव रात्रों के पावन पर्व पर आर्य समाज मंदिर ,चंद्र पुरी, गाजियाबाद में कन्या पूजन कार्यक्रम कर छोटे- छोटे बाल बालिकाओं को यज्ञ के माध्यम से सत्य सनातन वैदिक धर्म की शिक्षा दी गयी। अश्विनी बत्रा ने बताया कि मां शेरा वाली कौन थी। किस प्रकार उन्होंने अस्त्र- शस्त्र की शिक्षा प्राप्त कर राक्षस भैरों का वध किया। इसी प्रकार आज भी बालिकाओं को शस्त्र चलाना सीखना चाहिए और जो उनसे दुर्व्यवहार करे उसका नाश करे। योग गुरू राकेश शर्मा ने यज्ञ के महत्व को समझाते हुए बताया कि यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध तो होता ही है साथ ही हमारी बुद्धि भी विकसित होती है ,अतः यज्ञ अवश्य करें । राजेन्द्र अग्रवाल ने देश भक्ति गीत सुना कर बच्चों में देश भक्ति का संदेश दिया और कहा कि हमें संगठित रहना है। जातियों में नही बंटना है तभी हम देश की रक्षा कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में राकेश शर्मा संस्थापक योग क्षेमं संस्थान,डा. ओ. पी. अग्रवाल पूर्व सीएमओ, डा. चारू गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल प्रधान ,अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष, अश्विनी बत्रा मंत्री आर्य समाज मंदिर चंद्र पुरी के अतिरिक्त सुनील वार्ष्णेय , राकेश गोयल, राकेश गुप्ता, पलक गर्ग ,दयानंद बाल विद्यालय की शिक्षिकाये और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
लगभग 50 बच्चों ने बहुत उत्साह से वेद मंत्रों का पठन किया और देश भक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा समस्त बच्चों को उपहार स्वरूप पानी की बोतल व भोजन रखने वाले बाक्स व स्टेशनरी वितरित कर भोजन प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन देश भक्ति के नारों से हुआ।