विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । रावण द्वारा विभीषण का त्याग, रामेश्वरम की स्थापना, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, हनुमान जी का संजीवनी लाना, लक्ष्मण मूर्छा भंग होना का रोमांचकारी मंचन हुआ, दर्शकों ने लीला के मंचन का खूब आनंद लिया।
लीला के प्रचार मंत्री श्री राहुल शर्मा ने बताया की आज लीला में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, cwc सदस्य देवेंद्र यादव, दिल्ली प्रदेश कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट चेयरमैन, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज लीला अवलोकन के लिए पधारे, लीला के प्रधान हरी चंद अग्रवाल, महामंत्री जगमोहन गोटेवाला, मंत्री प्रकाश बराठी, लीला मंत्री रवि कप्तान ने आय हुए अतिथियों का स्वागत किया, रामलीला का प्रतीक चिन्ह , व प्रसाद भेंट किया।
लीला के मंत्री श्री प्रकाश बराठी ने बताया की लीला का प्रतिनिधि मंडल आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष, UPA चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी से मिला और उन्हें लीला में आने का निमंत्रण दिया, प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद श्री जय प्रकाश अग्रवाल, लीला के महामंत्री जगमोहन गोटेवाला, मंत्री श्री प्रकाश बराठी, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंघानिया, अशोक मित्तल, मौजूद थे।