latest-newsएनसीआरनोएडा

यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का शुभारंभ, उपराष्ट्रपति और सीएम योगी कार्यक्रम में हुए शामिल

विशेष संवाददाता

नोएडा । इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में उद्यमियों के महाकुंभ यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो-2024 का शुभारंभ आज दोपहर से शुरू हो गया। दोपहर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था दी है जिसकी वजह से देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खुशहाली का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। अपराध पर रोक लगी है, और उद्योग धंधे को बढ़ावा देने का माहौल बना है। उन्होंने कहां की उत्तर प्रदेश भारत के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उत्तर प्रदेश कुछ दिनों में भारत का उत्तम प्रदेश बनेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा किएक सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में करीब 96 लाख एमएससी यूनिट है। कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला यह क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यह मृत्यु प्राय: था। इसका एक अपना लंबाई इतिहास है। उन्होंने बताया कि सैकड़ो वर्षों से उत्तर प्रदेश में ट्रेडिशनल उत्पाद हेल्थ, शिल्पी और कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा था, लेकिन आजादी के बाद उचित प्रोत्साहन और उचित सुविधा नहीं मिला। जिसकी वजह लगभग ये बंदी के कगार पर पहुंच गए थे।

उन्होंने कहा कि 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की योजना को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए जिन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया, उसमें वन जिला वन प्रोडक्ट के रूप में सभी 75 जनपदों का यूनिक प्रोडक्ट तय किया गया, तथा उसके प्रोत्साहन और उसके मार्केटिंग के लिए नियम और योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि वन जिला वन प्रोजेक्ट योजना उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए सबसे महत्वपूर्ण साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान करीब 40 लाख श्रमिक विभिन्न प्रांतो से लौटकर उत्तर प्रदेश में आए थे, जिन्हे प्रदेश में रोजगार और अन्य सुविधाएं मिली।

Image

उन्होंने कहा कि हमें ध्यान में रखना होगा कि कोई भी बड़ा औद्योगिक निवेश बिना एमएसएमई बेस के आगे नहीं बढ़ सकता, और यह सौभाग्य का अवसर है कि उत्तर प्रदेश के पास देश का सबसे बड़ा एमएसएमई का बेस मौजूद है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट और हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है ,जिससे यहां के उद्योगपतियों को अपना बना हुआ सामान देश-विदेश में भेजने में काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, संजय निषाद, स्वतंत्र देव सिंह, बृजेश सिंह, जसवंत सैनी, विधायक तेजपाल नागर ,धीरेंद्र सिंह, एमएलसी नरेंद्र भाटी व वियतनाम के राजदूत गुयेन थान्ह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे। मेले में भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेगा। एक्सपो मार्ट में यूपीआईटीएस 2024 की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। पिछले संस्करण की तुलना में यह आयोजन इस बार बड़े स्तर पर आयोजित होने वाला है। बहुत सारे विभागों के यहां पर स्टाल लगाये गए हैं। इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक, कृषि, वस्त्र, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि क्षेत्रों के 2500 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ 3.5 लाख से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेड शो यूपी को 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा। यहां पर भव्य शो में बहुत सारे उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश में बनाए और निर्मित किए गए हैं और जिनकी वैश्विक बाजार में अपार संभावनाएं हैं। यूपी सरकार की एक जिला एक उत्पाद की पॉलिसी को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के अलावा लगभग 212 वीआईपी कार्डधारक शामिल हुए। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के करीब 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात डायवर्ट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com