विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 2 दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया हैं. सीएम के इस्तीफा देने के ऐलान के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, AAP में सिर्फ केजरीवाल हैं, बाकी नौकर हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली का जो नुकसान केजरीवाल ने कर दिया है वो किसी इस्तीफे से पूरा नहीं हो सकता.
संदीप दीक्षित ने कहा, सामान्य रूप से जब सरकार में मुख्यमंत्री बदलते हैं तो एक राजनीतिक निर्णय लिया जाता है, राजनीतिक निर्णय इस हिसाब से लिया जाता है कि बड़े नेता कौन हैं पार्टी में, उनका लोगों में कैसा प्रभाव है, वोट पर क्या असर हो सकता है, जनता समुदाय में क्या असर हो सकता है, सरकार वो कैसे चलाएंगे.
“AAP में सिर्फ केजरीवाल”
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, आम आदमी पार्टी में सिर्फ केजरीवाल हैं और माफ कीजिएगा बाकी सब घर के नौकर हैं, नौकर के अलावा किसी की कोई जगह नहीं है, तो इन्हें अपने नौकरों में चुनना है कि अब कौन ऐसा व्यक्ति आएगा जो फाइल दबा कर रखे, सूचना बाहर न जाने दें, जो कमाई चल रही है उसको चलाता रहे. उन्होंने कहा, यह सत्ता का हस्तांतरण नहीं है बल्कि यह एक बिजनेस कंपनी के शेयर का हस्तांतरण है. उन्होंने आगे कहा, आम आदमी पार्टी एक बिजनेस कंपनी है,पैसा बनाने की कंपनी है.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, देखिए इस देश में किसी मुख्यमंत्री का ऐसा इतिहास नहीं दिखेगा आपको कि उस मुख्यमंत्री को कोर्ट ने जबरदस्ती कुर्सी से हटाया हो. इस देश में संविधान का राज है, कानून का राज है और संविधान कहता है कि अगर मुख्यमंत्री जेल जाते हैं तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्हीं की पार्टी का कोई दूसरा मुख्यमंत्री बन जाता है ताकि प्रदेश चलता रहे.
“केजरीवाल से बड़ा कोई एक्टर नहीं देखा”
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, लेकिन अरविंद केजरीवाल के मामले में दिखता है कि उनकी अपनी ईगो बड़ी हैं, दिल्ली की समस्या, दिल्ली की जनता उनके लिए बड़ी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का जो नुकसान कर दिया है वो किसी इस्तीफे से पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, यह मुख्यमंत्री के पद से सस्पेंड हैं, आप फाइल साइन नहीं कर सकते, आप सीएम के ऑफिस नहीं जा सकते तो फिर कैसे मुख्यमंत्री. अब जब कोर्ट ने इन्हें हटा दिया तो यह नाटक कर रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. फर्जीवाड़े का अगर कोई सबसे बड़ा चेहरा हो सकता है तो उसका नाम है केजरीवाल, मैंने इतना सिनेमा किया है, लेकिन उन से बड़ा कोई एक्टर नहीं हो सकता, जिस तरह से यह अचानक से पलटते हैं.