विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और सरेआम फायरिंग आम होती जा रही है. इसी क्रम में साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार देर रात बदमाशों ने जिम मालिक पर तब गोलियां चलाईं, जब वो जिम से निकलकर घर जा रहे थे. घटना में जिम मालिक को पांच गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने जिम मालिक को मृत घोषित कर दिया है. बताया गया कि सूचना मिलते ही पीसीआर के अलावा लोकल पुलिस, क्राइम टीम, एफएसएल की टीम और डीसीपी अंकित चौहान पहुंचे और घटनास्थल का जाएजा लिया. घटना की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंग बिश्वोई गैंग ने की है. बता दें कि यह वही गैंग है, जिसने न सिर्फ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली थी, बल्कि अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
स्कूटी पर आए बदमाश
वहीं मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने बताया कि स्कूटी पर दो युवक आए थे, जिन्होंने अंधाधुंध गोली चलाई. करीब बारह राउंड गोली चली है. नादिर अहमद ने 5-6 महीने पहले ही यहां जिम खोला था. जब वह जिम बंद कर के गाड़ी में जाने लगे, तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने उनपर गोली चलाई और वहां से फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीम में बनाई गई हैं. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया बीती रात 10:45 पर ए ब्लॉक स्थित जिम के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी. जिम मालिक का नाम नादिर अहमद शाह है, जो पार्टनरशिप में जिम चलाता था. हालांकि मामले में यह पता नहीं चल पाया है कि यह आपसी रंजिश का मामला है या कुछ और. सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. हमलावरों के बारे में जल्द ही अन्य जानकारी सामने आएगी.