विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस में 16 वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण को मंजूरी दी। पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा अनुशंसित इस फेरबदल का उद्देश्य विभिन्न विभागों को मजबूत करना है और यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
2005 के आईपीएस संयुक्त आयुक्त विशेष शाखा रजनीश गुप्ता को आईएफएसओ, स्पेशल सेल भेजा गया है। पश्चिमी रेंज के संयुक्त आयुक्त 2006 के आईपीएस विक्रमजीत सिंह को विशेष शाखा में संयुक्त आयुक्त के पद पर भेजा गया है। 2006 के ही आईपीएस जतिन नरवाल को संयुक्त आयुक्त सुरक्षा बनाया गया है। इसी बैच के पुष्पेंद्र कुमार को दिल्ली में वापस आने पर संयुक्त आयुक्त सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2007 की आईपीएस नूपुर प्रसाद दिल्ली वापसी के बाद एडिशनल सीपी सामान्य प्रशासन बनाया गया है।
फेरबदल आदेशों के मुताबिक 2014 बैच के आईपीएस राजा बांठिया को पश्चिमी जिले के एडिशनल डीसीपी से डीसीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है।
2001 बैच के दानिप्स बी.एल. सुरेश को डीसीपी एसपीयूडब्ल्यूएसी डीसीपी लैंड एंड बिल्डिंग विभाग भेजा गया है। 2006 बैच के दानिप्स अन्येश रॉय को नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त डीसीपी पद से हटाकर डीसीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। 2009 के दानिप्स अधिकारी संदीप बयाला को डीसीपी सिक्योरिटी से हटाकर डीएपी की दूसरी बटालियन भेजा गया है। ऑपरेशनल सेल के पीसीआर में डीसीपी 2010 बैच के दानिप्स आनंद कुमार मिश्रा नई दिल्ली जिले का एडिशनल डीसीपी बनाया गया है। 2010 बैच के दानिप्स चंद्र कुमार सिंह को डीसीपी यातायात से डीएपी की तीसरी बटालियन का डीसीपी बनाया गया है।
इनके अलावा तीसरी बटालियन के डीसीपी ढाल सिंह पाटले को डीसीपी ट्रैफिक, 2011 बैच की दानिप्स तनु शर्मा सातवीं बटालियन के साथ एसपीयूडब्ल्यूएसी की डीसीपी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। नई दिल्ली जिले में तैनात 2011 बैच के दानिप्स एडिशनल डीसीपी रविकांत कुमार डीसीपी पीसीआर बनाया गया है। 2012 बैच के दानिप्स गौरव गुप्ता को नई दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी से डीसीपी सिक्यूरिटी बनाया गया है। 2018 की दानिप्स . सृष्टि पांडे को दिल्ली आगमन पर वेस्ट जिले में एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।