गाजियाबाद। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जब हिंडन बैराज पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर को हिरासत में लिया गया, उस दौरान वह साथियों के साथ फेसबुक पर लाइव थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम ज्ञान खंड 3 स्थित मस्जिद पर जुमे की नमाज के दौरान भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर के आने की सूचना थी। इस बाबत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जैसे ही चंद्रशेखर पहुंचे और फेसबुक लाइव करने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
बता दें कि हाल ही में जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की थी, इसके विरोध में चंद्रशेखर के आने की बात कही जा रही है। भीम आर्मी की स्थापना दलित समुदाय में शिक्षा के प्रसार को लेकर अक्टूबर, 2015 में हुई थी, इसके बाद सितंबर 2016 में सहारनपुर के छुटमलपुर में स्थित एएचपी इंटर कॉलेज में दलित छात्रों की कथित पिटाई के विरोध में हुए प्रदर्शन से ये संगठन चर्चा में आया।
संगठन भीम आर्मी के सदस्य दलित समुदाय के बच्चों के साथ हो रहे कथित भेदभाव का मुखर विरोध करते हैं और इसी के कारण इस संगठन की पहुंच दूर दराज़ के गांवों तक हुई है। देहरादून (उत्तराखंड) से कानून की पढ़ाई करने वाले चंद्रशेखर वर्ष-2017 में सहारनपुर में हुए दंगे में भी आरोपित है और कई महीनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली है।