विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव कराने का फैसला लिया है. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.
इसी सिलसिले में कांग्रेस ने मंगलवार को नौ कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस लिस्ट का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में 88.06 लाख मतदाता हैं.
बता दें, इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीटों की गठबंधन हुआ है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की पहली लिस्ट में डूरू से गुलाम अहमद मीर और बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया गया है. वहीं, पीरजादा मोहम्मद सैयद अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शेख रियाज डोडा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है. इससे पहले सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि नेशनल कांफ्रेस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस लिस्ट पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए दोनों पार्टियों के बीच हुए सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस 90 में से 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियों के बीच पांच सीटों पर टदोस्ताना मुकाबलाट भी होगा. दोनों पार्टियों ने सीपीआई(एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट छोड़ी है.