latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा आयोजित रक्तदान व हैल्थ चैकअप कैम्प में 144 ने रक्तदान किया

सुशील कुमार शर्मा

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को डायमंड पैलेस कवि नगर इंड्स्टीयल एरीया गाजियाबाद में रोटरी क्लब मिड टाउन गाजियाबाद द्वारा 11वां रक्तदान एवं हेल्थ चेकअप कैंप वरदान मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल के सहयोग से वृहद कार्यक्रम के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । जिसमें 144 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ और सैकडो पुरूष और महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रोटरी मिड टाउन के अध्यक्ष रोटे. उमेश चोपड़ा ने समाज को यह संदेश देने की भी कोशिश की कि रक्तदान करना क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है । भारत में हर वर्ष हजारों लोगों की मौत रक्त की कमी की वजह से हो जाती है। रक्तदान से एनीमिया , कैंसर और दर्दनाक चोटों जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है। राम गढिया वेलफेयर एसेसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान करने के बहुत फायदे हैं शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन बाहर निकलता है व दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावनाओं को कम करता है। मानसिक व स्वास्थ्य के लिए रक्तदान फायदेमंद है और लीवर को स्वस्थ रखता है। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर वरदान मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें डॉक्टर कीर्ति गुप्ता (आई सर्जन) ,डॉक्टर सुधीर शर्मा ( ईएनटी स्पेशलिस्ट) ,डॉक्टर डी के चायल (फिजिशियन), डॉक्टर अर्चना शर्मा (योग शिक्षिका,रेकी मास्टर हीलर व नेचुरोपैथी की थैरेपिस्ट ) ने अपना बहुमूल्य समय और योगदान दिया ।

इस कैंप को सफल बनाने हेतु रोटरी मेिड टाउन के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा, सेक्रेटरी मनोज माकड़, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं सभी सदस्य गण और विशेष रूप से रोटेरियन के बच्चे वर्तिका, नव्या ठाकुर, राधिका गर्ग, मानस मिगलानी ,अमन गर्ग ,अर्चित अग्रवाल ने बहुत अच्छी तरह से इनको संचालित किया।

रोटरी मेिड टाउन के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा कि रामगढ़िया वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सरदार प्रतिपाल सिंह ने भी इसमें महत्वपूर्ण रूप से सहयोग किया। गुरुद्वारा जी ब्लॉक कवि नगर के सरदार रविंद्र सिंह जॉली ने भी बहुत योगदान दिया एवं श्री नारायण संकीर्तन मंडल एवं वरदान सेवा संस्थान का भी योगदान रहा । मुख्य अतिथि पद्मश्री सरदार जितेंद्र सिंह शंटी ने रक्तदान किया। उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया कि दूसरों की सेवा में ही सच्चा सुख है । रोटरी गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा ने कहा कि इस वर्ष रोटरी में टाउन का लक्ष्य 1000 यूनिट इकट्ठा करने का है।

रोटरी मिड टाउन के सदस्य डॉक्टर अरविंद डोगरा ने 116 बार रक्त दान किया एवं पद्मश्री सरदार जितेंद्र सिंह शंटी ने अब तक 106 बार रक्तदान किया है। इस अवसर पर हाल में प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक देश भक्ति के गीतों के तराने का गायन होता रहा। शिविर में तब्बू ने बहुत ही मधुर धुन में सैक्सोफोन की धुन पर देश भक्ती के गीतों से समां बांध दिया। विदित हो सैक्सोफोन बजाना बहुत ही मुश्किल वाद्य यंत्र है। इसे बजाने वाले भारतवर्ष में बहुत ही कम लोग हैं । सुनील कक्कड़ ने बहुत ही मधुर भजन गाए ।मंच संचालन सरदार एस पी सिंह (अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य) ने द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com